–लाठी के एसियन जज और नेशनल कोच प्रमोद विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुये बताया की शहडोल जिले के 17 खिलाड़ी साउथ एशियन प्रतियोगिता जो की भूटान के थिम्पू में 5 से 6 अगस्त तक आयोजित होनी है जिसमे शहडोल जिले से सुमन तिवारी, प्रवीण सिंह,आँचल वर्मा,सना अंसारी,अनामिका यादव,शिवानी यादव,अंश गोले, अंशिका गोले,अरीका पांडे,अभिषेक जैसवाल , आर्या गुप्ता ,अगम दीप और भविष्य सेठी का चयन किया हुआ है। इन सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्पर्धा में अपने – अपने आयु वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता बनकर अपना स्थान भारतीय दल में बनाया है। बताया जाता है कि विगत 3 वर्षों से नेशनल कोच प्रमोद विश्वकर्मा व सहायक प्रशिक्षक शिवानी नामदेव द्वारा सभी खिलाड़ियों को गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है,वही कोच की भूमिका गुरुदीप दीप सिंह और सुरेश सेठी की रहेगी इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, सहायक आयुक्त आनंद राव सिन्हा, लाठी के संभागीय अध्यक्ष संजीव निगम, जिला अध्यक्ष घनश्याम जैसवाल, संभागीय मैनेजर व अनूपपुर जिला सचिव किशोर साकेत, विराट मार्शल आर्ट के कोच शिवानी नामदेव,संजय कंघिकार, अंकुश गुप्ता संतोष गोले सहित अन्य खिलाड़ी और प्रशिक्षको सहित बधाई दी।
अजय कुमार पाण्डेय
प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।