-आम रास्ते को अवरूद्ध कर किया जा रह
-स्वतंत्रता प्राप्ति का सात दशक से अधिक का समय बीत जाने के बाद आज भी मौलिक सुविधाओं का अभाव यदि ग्रामपंचायत में बना हो तो सोचले वाली बात है कि वर्ष 2013 मे आदर्श गांव में सामिल ग्रामपंचायत का खोजहाई टोला जहां पांच सौ परिवारों की जिन्दगी नाव के सहारे चल रही है जो कि चिन्ता जनक है यही नहीं कुछ ग्रामीणो ने तो यह कह कर उस सड़क को रोक दिया है कि यह हमारे पट्टे में है और आम रास्ता नहीं है जब कि पिछले 50 वर्षो से नदी पार करने के बाद राहगीर इसी रास्ते से आवागमन करते आये है।जब सीधी ब्लाक का यह ग्रामपंचायत तत्कालीन सांसद श्रीमती रीती पाठक द्वारा गोद लिया गया तो यह उम्मीद जगी की इस ग्रामपंचायत का चहुंमुखी विकाश होगा और गांव में मौलिक सुविधाएं मिलती रहेगी लेकिन हुआ एसा नहीं और सांसद का गोंद ग्रामपंचायत करवाही मौलिक सुविधाओं के अभाव में ही रह गया जन प्रतिनिधियों ने इस ग्रामपंचायत को गोद लेने के बाद भी उपेक्षित रखा और गोद गांव करवाही के निवासी मौलिक सुविधाओं से संचित रहे आज भी करवाही ग्रामपंचायत के खोजहाई टोले में 500 परिवार एसे है जिनकी ज़िन्दगी आवागमन नाव के सहारे चलता है।गांव वाले वह रास्ता भी अपना पट्टा बता कर जोत रहे यह कितने शर्म की बात है ग्रामपंचायत सरपंच ने रास्ते को अवरूद्ध करने वाले लोगों को मना किया तो यह कहकर ग्रामीणो ने सरपंच का विरोध किया कि जबतक नपाई नहीं हो जाती है तो हम रास्ता नहीं छोडेगो।ग्रामपंचायत के बिगत 50 वर्ष पुराने रास्ते को गांव के ही लोग कब्जा कर आवागमन प्रभावित कर रहे हैं उक्त मामले में जब सरपंच ने संज्ञान लिया तो ग्रामीणो ने यह कर सरपंच श्रीमती अनीता अखण्ड प्रताप सिंह की बात मानने और सार्वजनिक रास्ता को अवरूद्ध करने से नहीं माना गया और यह कहा गया कि यह रास्ता हमारे पट्टे में है एक तरफ नाले में बैठे भी नाव चल रही है दूसरी ओर जो हालात हैं उसके अनुसार आम जन मानस को खोजहाई जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।इस मामले की जानकारी जब मिडिया के माध्यम से सीईओ जिलापंचायत को लगी तो उन्होंने कहा की आम रास्ता प्रभावित नहीं होना चाहिए राजस्व का अमला जांच कर आम रास्ते को बहाल करवायेगा और रह गई पुल कि बात तो ग्रामपंचायत स्तर पर मांग किया जाय तो पुल या अन्य आवश्यक अधोसंरचना बनाने के लिए कार्य किया जायेगा। वही आम रास्ता खुलवाने सरपंच ग्रामपंचायत करवाही द्वारा राजस्व विभाग में लिखित देकर आम रास्ते को खुलवाने की बात कही कही गई है सूचना है कि आज 12दिसम्बर को राजस्व के अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर आम रास्ते को खुलवायेंगे।
-आम रास्ते को अवरूद्ध कर किया जा रहा आवागमन प्रभावित। -दसको पुराने रास्ते को आरोपी बता रहे पट्टे की जमीन।-सांसद के गोद में गांव,फिर भी नहीं हुआ विकाश। -करवाही का खोजहाई टोला जहां आज भी चलती है नाव।-अभी भी 500 परिवार मौलिक सुविधाओं से संचित।-और तो और रास्ते को रोककर भी ग्रामीण कर रहे राहगीरों को परेशान।
By MPLive News
Published on: