भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-गांजर व भुइमाड मे मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर का हुआ आयोजन।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा के निर्देश पर ग्राम पंचायत में लगाकर मुख्यमंत्री जन्म कल्याण अभियान के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है जिसके तहत ग्राम पंचायत भुइमाड में दिन गुरूवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुइमाड़ के सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया जहां सरपंच लल्ली देवी,जीआर एस सुखेन्द्र कुमार वैश,सचिव दीपक मिश्रा,अमर सिहं उपयंत्री, प्रीती प्रजापति सीएचओ,लालजी सिहं आरआई ,सुरजीत सिहं एनआरएलएम,बीरन सिहं पशु चिकित्सा सेवा, लक्ष्मण प्रसाद साकेत,,राम प्रताप पटवारी,आकाश नमन पांण्डेय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे।इस शिविर में 30 आवेदन प्राप्त हये जिसमें पशु चिकित्सा विभाग से3, मत्स विभाग से 2 ग् पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 20 एवं आयुष्मान कार्ड के 5आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण किया जा रहा है वही संबल के 5 हितग्राहियो को प्रमाण पत्र भी दिया गया है।

*गांजर ग्राम मे भी हुआ कार्यक्रम*
मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व के तहत जनपद कुसमी के ग्राम पंचायत गाजर मे
जनपद सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ऑपरेटर नरेगा अखिलेश पाण्डे सरपंच गाजर सचिव देवेंद्र सिंह,रोजगार सहायक शिवपूजन शुक्ला,मोबलाइजर किरण गर्ग,सीडीपीओ मानकुमारी पनाड़िया पटवारी प्रवीण पांण्डेय, ज्योति विश्वकर्मा ए एन एम,चेतन शर्मा उद्यानिकी रौहाल संतोष गर्ग बृजेंद्र पांण्डेय ,राय सिंह रघुवीर सिंह,हनुमान सिंह, कृष्ण कुमार साकेत गेंदलाल बैगा,लालमन बैगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता उपस्थित होकर ग्रामीण जनो का आवेदन प्राप्त हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया और आवेदन पत्र पर कार्यवाही जारी कर दी गई है।

Leave a Comment

Live TV