- -सीधी जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है संजय गांधी महाविद्यालय परिसर व कन्या महाविद्यालय परिसर के बीच गोमटियो व दुकान चारों तरफ देखने को मिल रही थी लोग सड़क के दोनों ओर गोटियां रखकर एमपी आनलाईन का काम करने लगे थे लेकिन आज शनिवार को दोपहर से स्थानीय निकाय व जिला प्रशासन का गोपदबनास का खण्ड अमला मौके पर पहुंचा और महाविद्यालय परिसर के दोनों ओर लगाई गई गोटियों को वहां से हटा कर क्षेत्र को मुक्त करने का प्रयास किया गया है लेकिन अहम बात यह है कि कालेज की करीब -15एकड के ऐसेआस पास भूमि स्थायी अतिक्रमण कि शिकार हैं सीधी जिले का जिला प्रशासन उस भूमि से अबैध अतिक्रमण कब हटायेगा इस बात का जबाब न तो कालेज प्रबन्धन दे पाता है न ही जिला प्रशासन जिस भूमि पर अबैध अतिक्रमण कर स्थायी कब्जा किया जा चुका है इस मामले में जिला प्रशासन अपना पैर पीछे खींच लेता है।
-जिला प्रशासन ने हटाया अबैध अतिक्रमण।कब तक हटेगा इस परिसर से स्थायी अत्रिक्रमण।
Published on: