-सीधी जिले में कहीं कहीं आज भी बाल-विवाह जैसी कुरिति देखने को मिलती है सीधी महिला एवं बाल विकास विभाग को यह सूचना मिली कि मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कुवरी में रोहित प्रजापति पिता सुशील प्रजापति जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम थी और बरात 09 जुलाई 2024 को रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के संजय प्रजापति के पुत्री के साथ होना था दोनों नाबालिग थे महिला वाल विकाश विभाग को सूचना मिलते ही परियोजना अधिकारी व सुपरवाईज़र ने मौके पर पहुच कर परिजनों को समझाइश देकर बाल-विवाह रोकवाया गया।
-सीधी महिला बाल विकास विभाग की सक्रियता। -बालिका बधू बनने से बचाया। -सीधी परियोजना के कुंवरी गांव का मामला।
By MPLive News
Published on: