-मध्य प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के आप सरपंच और सचिव के ऊपर लगातार लग रहे है। लेकिन इस बात में भी सच्चाई नजर आ रही है। क्योंकि जिस मालवाहक का उपयोग सामान और गाय बैल ले जाने के लिए उपयोग किया जाता है उसमें से लोगों को भूसे की तरह भरकर ले जाते हैं। जिसकी पुष्टि खुद ग्राम पंचायत के सचिव ने की है।
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के खैरी ग्राम पंचायत का है। जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जब मुख्यमंत्री का आगमन महखोर में हुआ था तब उस दौरान ग्राम पंचायत खैरी के सचिव के द्वारा गिजोहार के पब्लिक को पिकअप वाहन में भरकर ग्रामीणो को महखोर ले जाया गया था। उस समय भी कुछ ग्रामीणों ने पिकअप में ग्रामीणो को ले जाने का विरोध किया था लेकिन अब इसकी पुष्टि हो गई है।
बतादे कि जैसे ही खैरी सचिव के द्वारा राशि पिकअप वाहन के नाम की आहरित की गई तो ग्रामीणों ने उसका विरोध कर दिया है साथ ही मामला गरमा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय ग्राम पंचायत खैरी जनपद पंचायत कुसमी के द्वारा वकायदा रसीद बिल वाउचर बनाया गया जिसमें सचिव ने उल्लेख किया गया कि ग्राम पंचायत खैरी से सीएम प्रोग्राम हेतु महाखोर के लिये पिकअप वाहन से ग्राम गिजोहर के पब्लिक को ले जाया गया एवं लंच पैकेट की भी व्यवस्था भी किया गया। जिसमे पिकअप वाहन के नाम से ₹6000 और लंच पैकेट के लिये 3 हजार कुल 9 हजार की राशि वाउचर लगाकर सचिव के द्वारा आहरित किया गया है। इससे स्पष्ट हो गया कि ग्रामीणो को ले जाने वाला वाहन पिकअप ही था।
वहीं इस्तेमाल हुए माल वाहन से यातायात के नियमों का सचिव ने उल्लघन किया है। वही लोगो का कहना है कि पिकअप वाहन एक माल वाहक वाहन है और पब्लिक को ग्रामीणों को उस पर भरकर ले जाना यातायत नियम के विरुद्ध है। वही यदि कोई हादसा होता तो उसके जिम्मेदार कौन होते साथ ही सीएम के प्रोग्राम में इतनी बड़ी चूक सचिव ने कैसे कर दी। इन सब बातो से प्रशासनिक कर्मचारी के ऊपर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है। खैरी सचिव के इस तरह की लापरवाही का विरोध हो रहा है।
लोगो ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुसमी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये मामले मे जांच की मांग की है। देखना दिलचस्प होगा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी के द्वारा सीएम के प्रोग्राम पर हुयी चूक लापरवाही पर क्या एक्शन लिया जायेगा सचिव के ऊपर क्या कार्यवाही होगी या फिर इसी तरह मालवाहनो मे भरकर ग्रामीणो को ले जाने का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा।