-लोकल फार वोकल अभियान के अंतर्गत सीधी की लोकप्रिय विधायक रीती पाठक ने बाजर में पहुंच कर स्थानीय महिला व्यापारियों से दीवाली के लिए दिया खरीदकर उनका उत्साहवर्धन किया। और जनता जनार्दन से अपील की आइए हम सब मिलकर मोदी जी के लोकल फार वोकल अभियान को मजबूती दें और सफल बनाएं, ताकि स्थानीय लोगों रोजगार मिल सके।
अजय कुमार पाण्डेय
प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।