-समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर मेले लगाए जाएंगे तथा श्रद्धालुओं द्वारा नदी घाटों में स्नान किया जाएगा। ऐसी परिस्थितियों में समस्त नदी घाटों तथा मेला स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाना सुनिश्चित करें। सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेटिंग तथा गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी स्थानों में मेडिकल टीमों की ड्यूटी लगाएं।सीईओ जिला पंचायत ने धान उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा कि आगामी कुछ दिनों तक जिले में बारिश की संभावना को देखते हुए उपार्जन केंद्रों में धान का व्यवस्थित भंडारण सुनिश्चित करायें। साथ ही धान परिवहन के कार्य की गति को बढ़ाएं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपार्जन केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने तथा अनियमितता पाए जाने पर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की नियमित समीक्षा करेंगे। स्वयं भी शिकायतकर्ताओं से संपर्क करेंगे तथा अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आगामी एक सप्ताह में अभियान चलाकर अधिक से अधिक शिकायतों को संतुष्टि के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ जिला पंचायत ने सीएम मोनिट में चिन्हित प्रकरणों को तत्परता से निराकृत करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने शिविरों के कुशल आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। केन्द्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित करने तथा उन्हें पात्रतानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने शिविरों में प्राप्त समस्त आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज करने तथा निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ जिला पंचायत ने रेलवे के भूअर्जन संबंधित लंबित प्रकरणों को तत्परता से निराकृत करने के निर्देश दिए हैं बैठक में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, कुसमी प्रिया पाठक, मझौली आरपी त्रिपाठी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।