-संचालक स्वास्थ्य सेवाएं मध्य प्रदेश शासन के दिशानिर्देश के बाद इन दिनों ब्लाकस्तरीय ग्रामपंचायतो मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जा रहा है इसी क्रम में सीधी ब्लाक के ग्रामपंचायत सारों कला में इस शिविर में ग्रामपंचायत के आम नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ लिया और जांच करवाया गया इस शिविर में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा बविता खरे,जिला क्षय अधिकारी डा हिमेश पाठक,अधिक्षक एक्स-रे कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें टेस्ट,एक्स-रे व बलगम जांच की ब्यवस्था थी।इस कैम्प में मुख्य रूप से ग्रामपंचायत सारों कला सरपंच सुश्री सरोज सिंह कुसराम,उप सरपंच श्रीमती सुधा सिंह,और पंचगण आश्ववनी सिंह, रामदयाल रावत, जितेन्द्र सिंह चौहान,सी एच ओ दीपा सोलंकी, आंगनवाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता ,सुनीता,गेदाकली साकेत, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे इस दौरान शिविर मे 57 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ग्रामपंचायत सचिव/जी आर एस ज्ञानेन्द्र सिंह के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
-ग्रामपंचायत सारों में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर। -57 नागरिको का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।
By MPLive News
Published on: