भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

ज्येष्ठ मास आज से शुरू, इस महीने ऐसा करने से घर में होगी खुशियों की बारिश

MPLive News

By MPLive News

Published on:

ज्येष्ठ मास आज से शुरू, इस महीने ऐसा करने से घर में होगी खुशियों की बारिश
---Advertisement---

Jyeshtha : ज्येष्ठ मास आज यानी 24 मई से शुरू हो गया है जो 22 जून तक चलेगा। इस पूरे महीने में भगवान सूर्य, हनुमानजी और शनिदेव की पूजा करने का विधान है। इस माह में जल का दान बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता के अनुसार जल दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और शुभ फल की प्राप्ति होती है।

ऐसा करने पर आपको किस प्रकार होगा लाभ ?

  • सरकारी काम में बाधा न आए इसलिए परिवार के किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद लें और सूर्य देव मंत्र का 108 बार जाप करें।
  • जीवन में मानसिक शांति बनाए रखना चाहते हैं तो आज सूर्य देव को जल चढ़ाते समय गायत्री मंत्र का जाप करें।
  • जीवन में हर तरह की खुशियां पाना चाहते हैं तो सूर्य देव का व्रत और पूजा और कन वृक्ष की छवि विधि से पूजा करनी चाहिए।
  • जीवन में सुख, शांति और मनचाहा फल पाना चाहते हैं तो आज आपको मां दुर्गा के अर्गल स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
  • किसी को अपने वश में करना चाहते हैं तो लाल बाली के पौधे का स्मरण कर ॐ अमुक हं हं स्वाहा मंत्र का 101 बार जाप करें।
  • पता का साथ मिले और करियर में आगे बढ़ने के लिए सूर्य देव के सामने खड़े होकर ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्य श्री मंत्र का जाप करें।
  • अपने घर-परिवार में खुशियां चाहते हैं तो स्नान करने के बाद जल के लोटे में लाल कर्णफूल रखकर सूर्यदेव को नमस्कार करें।
  • बिजनेस में अपनी योग्यता का सही उपयोग करना चाहते हैं तो भगवान को मीठी रोटी या पूड़ी का भोग लगायें।
  • आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना चाहते हैं तो घर के मंदिर में सूर्य देव को जल और गुड़ चढ़ाना चाहिए।
  • अपनी ताकत बरकरार रखना चाहते हैं तो सूर्य देव को नमस्कार करते हुए ॐ ह्रां ह्रौं सः सूर्याय नमः का 108 बार जाप करें।
  • अपने वैवाहिक रिश्ते में सम्मान बनाए रखना चाहते हैं तो कनेर के पेड़ या पेड़ की तस्वीर पर नया लाल कपड़ा बांधे।
  • अगर आप जीवन में खुद को बेहतर स्थिति में लाना चाहते हैं तो आज के दिन मां लक्ष्मी को केसर का तिलक लगाएं।

Leave a Comment

Live TV