भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-गुमशुदा तालाश अभियान के तहत दो गुमशुदा को दस्तयाब कर पोंडी पुलिस ने परिजनों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान।सी

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-सीधी जिला पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक सीधी , SDOP रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कुसमी उनि भूपेश सिंह के कुशल नेतृत्व मे चौकी पोंड़ी द्वारा 2 गुमशुदा महिलाओ को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया,पोडी चोकी पुलिश से मिली जानकारी अनुसार थाना कुसमी के गुम इंसान क्र. 13/22 की गुमशुदा पूनम सिंह पति कमलेश सिंह गोंड उम्र 27 साल निवासी कुंदौर जो दिनांक 19/07/2022 को गुम हो गई थी जिसे दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।दूसरा थाना कुसमी के गुम इंसान क्र. 19/22 की गुमशुदा बुट्टी अगरिया पति रमेश अगरिया उम्र 28 साल निवासी कुंदौर जो दिनांक 26/09/2022 को गुम हो गई थी जिसे दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गयादस्तयाबी हेतु उपर्युक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे सउनि जय नारायण श्रीवास्तव, प्र.आर. 25 अविनेश चौधरी , आर.526 लाल कुमार सिंह ,आर.17 नितेश सिंह नायक 09 जगदीश शुक्ला का अहम योगदान रहा।‌

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV