भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-मासूम बच्ची की गला रेत कर हत्या,पत्नी गम्भीर रीवा रेफर,पति गिरफ्तार,सीधी के पडैनिया का मामला।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-किराये के मकान में रह रही महिला व बच्ची के साथ
बारदात बच्ची का गला कटने से मौत मांगम्भीर हालत में मिली लहुलुहान अवस्था मां पति पर जताई जा रही बारदात की आशंक पति गिरफ्तार, महिला की हालत गम्भीर होने के चलते जिला चिकित्सालय से रीवा रेफर।बारदात पडैनिया स्थित सेम्फोर्रड विद्यालय के पास की है जहां झिंगाझर निवारण श्रीमती अंकिता सिंह पति सूरज सिंह उम्र 25वर्ष किराये के मकान में रहती थी तीन दिन पूर्व पति आया हुआ था आज सुबह कमरे के भीतर बच्ची का गला रेता अवस्था में मिला व महिला अंकिता को भी धारदार हथियार से हमला कर घायल अवस्था में मिली परिजनों ने इस मामले को हत्या की बारदात बताया है घायल महिला ने दिवाल पर नेलपालिस से अपने सोसाईट नोट में पति,ससुर सास व वड़ी ननद को घटना का उत्तरदाई ठहराया गया है मौके पर पुलिस के आला अधिकारी व एफ एस एल टीम मौके पर मौजूद जांच जारी‌।
-बाईट-अरविन्द श्रीवास्तव अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी दो

Leave a Comment

Live TV