भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-बेटा सरहद पर देश की रक्षा कर रहा ,गांव की जमीन पर सरहंग जबरन कर रहे कब्जा। -मामला सीधी मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर छुहिया का। -सैनिक के 70 वर्षीय वृद्ध पिता लगा रहे कोतवाली व राजस्व अधिकारियों के चक्कर।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-सैनिक शिवबहादुर सिंह चौहान छुहिया की पत्नी ने जिले के आला अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार।
-सीधी जिले से 20 किमी दूर छुहिया का है जहां राजकुमार सिंह चौहान पिता अनुप सिंह चौहान उम्र-70 का आरोप है कि हमारी गांव में 65 एकड पैत्रिक जमीन है जिसे गांव के सरहंग लोगों द्वारा जबरन जोता जा रहा है मेरा बेटा सीमा पर देश की रक्षा कर रहा और हम 70 वर्ष की अवस्था में कोतवाली व राजस्व अधिकारियों का चक्कर न्याय पाने के लिए लगा रहे हैं।सूत्रों की मानें तो गांव के ही असामाजिक तत्वों द्वारा जमीन विवाद बनाकर जबरन परेशान किया जा रहा है जिनके द्वारा जबरन हमारे जमीन को जोता जा रहा है वे हमारे भाई परिवार भी नहीं है न ही उनके पास कोई रिकॉर्ड है फिर भी सरहंगई बस जबरन खेत को जोता जा रहा है।यही बयान एम पी लाईव न्यूज को सैनिक शिवबहादुर सिंह चौहान की पत्नी विनीता सिंह चौहान ने जिले के आला अधिकारियों से न्याय की अपील की गई है।

Leave a Comment

Live TV