-सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र रिर्जव के पौड़ी रेंज अंतर्गत हाथियो का लोकेशन। आज दिनांक- 17-07-2024 को परिक्षेत्र पोंड़ी बीट-अमगांव RF-286 स्थान-खैरडांड़ी के पास। समय- 06:10पर 09 जंगली हांथियों को प्रत्यक्ष देखा गया। मूमेंट-पश्चिम से पूर्व की ओर। नजदीकि ग्राम-तिलेया पकवार कैम्प दूरी लगभग- 2 किलोमीटर। ग्राम पंचायत अमगांव की तरफ अभी अभी जंगली हाथियों का मूमेंट चेंज हो गया है। रेन्जर कविता रावत ने मीडिया के माध्यम से एलर्ट जारी करते हुये जंगल के किनारे बसे हुए लोग सतर्क रहने की अपील की है।आम जन मानस मे दहशत फैली हुई है पहले कई बार हाथियो का तान्डव संजय राष्ट्रीय उद्यान मे दहशत फैला चुके है एक सार फिर दहशत का माहौल बना हुई है।
-राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र फिर दहशत हाथियों की दविश -विभागीय अमले ने जारी की एडवाइजरी। -एडवाइजरी के बाद फैली आम जन मानस मे दहशत।
By MPLive News
Published on: