भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-सीधी जिले का अभिलेखागार र्जजर,कभी भी हो सकता है धराशाई। -एक दशक पूर्व बने नवीन अभी लेखागार की दीवार में दरारें,टपक रही छत। -जिले के रिकार्ड रूम भी सुरक्षित नहीं , जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-जिले का अभिलेखागार वह स्थान है जहां सीधी जिले के विभिन्न राजस्व कोर्टों में हुए फैसल की फाईल व समस्त अभिलेख रखें जाते हैं दशकों पुराने जमीन राजस्व सम्बन्धित मामले को संरक्षित तौर पर यही रखा जाता है।लेकिन सीधी जिले के अभिलेखागार का भवन र्जजर है सूत्रों की मानें तो इस भवन को बने मात्र एक दशक का समय लगा है लेकिन अभी हालात यह है कि दिवाल में दरारें आ गई है और बरसात में पानी टपकता है कुल मिलाकर हालात यह है कि हजारों की संख्या में बस्ते एसे है जो कि धूल फांक रहे और नष्ट हो चुके हैं।जो बचे हैं उनके हालात बहुच अच्छे नहीं हैं वह दिन दूर नहीं जब यह राजस्व रिकार्ड नष्ट न हो जाय लेकिन जिले के आला अधिकारियों का ध्यान इस दिशा में नहीं आ रहा है हालांकि नवीन भवन बने एक दशक से ज्यादा दिन नहीं हुआ है फिर भी भवन र्जजर हालत में पहुंच चुका है। समय रहते जिले के प्रशासनिक अधिकारी नहीं जागे तो कुछ समय बाद यह भवन जमींदोज हो सकता है।

Leave a Comment

Live TV