-इस खतरे के बीच रेत माफिया के इशारे पर -मजदूर जान जोखिम में डालकर नदी के धार के बीच डुबकी लगाकर कर रहे रेत की चोरी।
-रेत माफिया के इशारे में गांव के मजदूर जान जोखिम में डालकर नदी के धार के बीच डुबकी लगाकर कर रहे रेत की चोरी,
-नदी से रेत निकलकर लगा रहे ढेर।
-नदी के पुल के दोनों ओर सैकड़ो की तादात पर मजदूर जान जोखिम में डालकर नदी से निकला रहे रेत,
नदी का जल स्तर बढ़ने से लोगो के मजदूरों के जान का बना हुआ खतरा,
ओदरी गांव के दबंग के इशारे में चल रहा जोखिम भरा रेत का खेल,
जिस जगह से नदी में जान जोखिम में डालकर मजदूर रेत निकाल रहे उसी पुलिया से लोगो के साथ साथ संभाग के अधिकारियों की भी आवाजाही बनी हुई है,
इस नजारे को देख लोग वो अधिकारी अनदेखा कर बने है अनजान ,
यदि कोई बड़ी घटना हो जाएगी तो कौन होगा जिम्मेवार बड़ा सवाल,
संभागीय मुख्यालय शहडोल से लगे उमरिया जिले के बॉर्डर पर स्थित घुनघुटी चौकी क्षेत्र के ओदरी गांव के ओदरी पुलिया की घटना..