-मध्यप्रदेश की सरकार ने राष्ट्रीय अजीविक मिशन के माध्यम से गरीब महिलाओं को समूह में जोड़कर स्वाबलंबी और आत्म निर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाया।परंतु विभाग में कुंडली मार कर बैठे अधिकारी कर्मचारी पूरी की पूरी मलाई स्वयं ही खा रहे है।और यदि कुछ ग्राम विकास समिति के माध्यम से समूहों को कर्ज भी मिलता है तो उन समूह की महिलाओं से भी कमीशन ले लिया जाता है।मझौली विकाश खंड के अंतर्गत कुछ खास पंचायतों में कुछ खास समूहों में और खास लोगो को कई बार लाभ दिया गया है।जितना समूह को अनुदान दिया जाता है।उसका 50% खंड स्तर के आजीविका मिशन के अधिकारी कमीशन ले लेते है।यदि मझौली आजीविका मिशन की सही जांच हो जाए तो कई करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश होगा।बृजेश तिवारी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सीधी। कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी श्री तिवारी ने जिले के आला अधिकारियों से मांग की है की एस आर एल एम खण्ड कार्यालय मझौली के पीएफटी,एस एस जी ,ग्राम उत्थान समितियों में आर एफ,सी आई एफ की जांच हो और भ्रष्टाचार को पनाह देने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।
-आजीविका मिशन में भारी भ्रष्टाचार।कमीशनखोरी में संलिप्त हुआ मझौली मिशन कार्यालय।काग्रेस जिला महामंत्री ने लगाया आरोप।
Published on: