-जहा एक तरफ सरकारों द्वारा बालिकाओं के लिए नित नए योजनाओं को संचालित कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का नारा बुलंद करती हैं लेकिन जब हकीकत में देखा जाता हैं तो खोखला नजर आता है एक ऐसा ही मामला कन्या शिक्षा परिसर पनमार में देखने को मिला जहां आज सैकड़ो छात्राओं को लेकर छात्र नेता शिवम् शुक्ला ने आज से शुरू हो रहें प्रवेश उत्सव में सी एम राइस स्कूल में सांसद सीधी एवं कलेक्टर को प्राचार्य की मनमानी से अवगत कराते हुए कहा कि कन्या शिक्षा परिसर की आदिवासी छात्राओं का भविष्य लगभग अंधकार में तब्दील कर दिया गया जहां सी. बी. एस.सी के कई भाग होते हैं जैसे गणित विशिष्ठ गणित सामान्य होती है जबकि छात्राओं को गणित सामान्य की किताबे पढ़ाई गई लेकिन परीक्षा गणित विशिष्ट की दिला दी गई जिसमें लगभग 150 छात्राओं में कुल सात छात्राए उतरीर्ण हो सकी जबकि प्राचार्य की मनमानी से छात्राओं द्वारा कई बार लिखित शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई छात्राओं की गणवेश आज तक उपलब्ध नहीं कराई है शासन द्वारा संचालित एक हजार की कीट प्रदान की जाती रही लेकिन इनके कार्यकाल में मात्र तीन सौ रुपए की सामग्री मिल पाईं है जबकि छात्राओं को स्टेस्नरी के रूप में हर वर्ष 2 हजार दी जाती रही परन्तु प्राचार्य रेखा सिंह द्वारा मात्र सात सौ रुपए ही दी गई है पिछले साल के अध्य्यन रत छात्राओं का ड्रेस ब्लेजर कोट प्राचार्य द्वारा नही दिया गया जबकि छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है जबकि छात्राओं द्वारा सीधी की विधायक रीती पाठक जी को भी इसकी शिकायत कराई थी लेकिन शासन प्रशासन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कराई गई जिससे छात्राओं का भविष्य लगभग अंधकार की तरफ बढ़ रहा है आज छात्राओं ने सीधी सांसद ड्रा राजेश मिश्रा को एवं कलेक्टर सीधी को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की हैं।
अजय कुमार पाण्डेय
प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।