भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

‘Munjya’ का ट्रेलर रिलीज, अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने के लिए लौट आया मुंज्या

MPLive News

By MPLive News

Published on:

'Munjya' का ट्रेलर रिलीज, अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने के लिए लौट आया मुंज्या
---Advertisement---

Munjya Trailer : ‘मुंज्या’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो लोगो को बेहद पसंद आ रहा है। इसमें हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का होगा। इस फिल्म में एक्टर्स को डराने के लिए भूत नहीं बनाए गए हैं, बल्कि सीजीआई के जरिए एक्टर्स बनाए गए हैं। लोगों का कहना है कि ऐसी फिल्मों और कहानियों को सपोर्ट करना चाहिए। ‘मुंज्या’ में कटप्पा उर्फ ​​सत्यराज भी हैं, जो एक ओझा बने हुए हैं। यह 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

क्या है ‘मुंज्या’ के ट्रेलर में?

मुंज्या के ट्रेलर की शुरुआत चेटुकवाड़ी नामक शापित जगह से होती है। यह स्थान मुंज्या के कारण शापित है और जिस पेड़ के नीचे उसकी राख दबी हुई थी वह भी शापित है। मुंज्या गांव की लड़की मुन्नी से शादी करना चाहता था, जिससे वह प्यार करता था। लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। अब मुंज्या अपनी अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने के लिए लौट आया है। इसके ट्रेलर में डर के साथ-साथ कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का है। इस फिल्म में मोना सिंह, अभय वर्मा, सत्यराज और शरबरी वाघ और फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है।

Leave a Comment

Live TV