भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

शराब बेचने वाली महिला ने बुजुर्ग और उसकी बेटी की कर दी बेदम पिटाई, मामला दर्ज

MPLive News

By MPLive News

Published on:

शराब बेचने वाली महिला ने बुजुर्ग और उसकी बेटी की कर दी बेदम पिटाई, मामला दर्ज
---Advertisement---

Sell Illegal Liquor : दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के सोजना गांव में शुक्रवार दोपहर अवैध शराब बेचने वाली एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग पिता और उसकी बेटी पर लाठी से हमला कर घायल कर दिया। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें आरोपी महिला परिवार के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। जिससे पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

बेवजह वृद्ध और और उसकी बेटी को महिला ने की घयाल

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक हटा थाना क्षेत्र के सोजना गांव में दमयंती बाई लोधी नाम की महिला अवैध शराब बेचती है, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि आए दिन शराबी घर के बाहर लोगों से गाली-गलौज कर मारपीट करते रहते हैं। इसी बिच शुक्रवार को महिला बिना वजह पड़ोस में रहने वाले दयाराम पिता बिश्राम प्रजापति 56 और उसकी बेटी से बहस करने लगी। जब उसने रोका तो डंडे से हमला कर दी।

ग्रामीणों ने सख्त कार्यवाई की मांग की

स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर हटा थाने में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को इस संबंध में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। अवैध शराब की बिक्री से गांव का माहौल खराब हो रहा है।

Leave a Comment

Live TV