Sidhi News : वन्य जीव तस्करी का मामला सामने आया है सीधी मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर तेन्दुहा नाले के पास ग्रामीणों को एक पिकअप वाहन संदेहास्पद अवस्था में खड़ा होने की सूचना ग्रामीणों ने शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पाण्डेय को दी गई और ग्रामीणो ने तहकीकात करना आरम्भ किया गया रात्रि 1.5 बजे एक मगरमच्छ नाले के पास संदेहास्पद अवस्था में दिखाईं दिया।
ग्रामीणों की मानें तो वन्य जीव तस्करों ने इस मगरमच्छ को मांस के साथ कुछ नशी। थे और आस पास तस्करों के होने की आहट थी इससे लोग चौकन्ने थे और फिर वन अमले को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घड़ियाल को सोंन घड़ियाल अभ्यारण्य जोगदहा में भेजा गया ग्रामीणों के अनुसार मगरमच्छ की लम्बाई 08फिट बताई जा रही है।
सूत्रों की मानें तो दो नग गाडियां पिकअप उसी स्थल पर आगे पीछे आ जा रही थी लोगों को आशंका हुई की कुछ गडबड है एसे में ग्रामीण सर्तक हुए और एक मगरमच्छ को तस्करी होने से बचाया गया।ज्ञात हो की सीधी मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर जोगदहा में सोनघडियाल अभ्यारण्य स्थापित है जहां घड़ियालों का पूरा कुनवा पलता है सैकड़ों की संख्या में घड़ियाल है।
इस आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता कि जहां सोनघडियाल अभ्यारण्य हो वहां तस्करों कि निगाह न हो वैसे तो यह घड़ियाल जहां पर संदेहास्पद अवस्था मे मिला है वहां तीन किलोमीटर दूर सोन नदी है और जिस नाले के पास से घड़ियाल बरामद हुआ है वह सोन नदी से जुड़ा हुआ है अभी कुछ दिनों पहले मिडिया में एक कवर आई थी की -नपुंशक हुए सोन अभ्यारण्य के घड़ियाल, पूरे विभाग में अफरातफरी मच गई थी।
विभाग ने आनन-फानन में सारे आंकड़े पेश किये थे वर्षों से विभाग के पास आंकड़े नहीं थे कि कितनी मात्रा में घड़ियाल अभ्यारण्य में है एसे में यह आशंका है कि विभागीय अमले के तार तस्करों से जुड़े हैं इसी के चलते सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में घड़ियालों के कुनवे में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही थी।