समिक्षा बैठक सम्पन्न।सात दिवस के अंदर संतुष्टिकारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। उल्लेखनीय है कि सांसद डॉ राजेश मिश्रा द्वारा गत दिवस आयोजित बैठक में विद्युत विभाग के मैदानी अमले के द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के फोन का समय पर जवाब नहीं देने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई थी।
सतत विद्युत आपूर्ति एक संवेदनशील विषय है इसे संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से लेना चाहिए। उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने घटना की जांच कर लापरवाह कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों के पत्रों एवं निर्देशों को पूरी गंभीरता से लें। जनहित से जुड़े मुद्दों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए की गई कार्यवाही से संबंधित जनप्रतिनिधि को अवगत भी करायें।