-गत दिवस सचिन जीआईडीसी सिद्धि गणेश पाली गांव जिला सूरत गुजरात में ईमारत ढहने के हुए हादसे में सीधी जिले के पांच श्रमिकों की मृत्यु होने पर जिला प्रशासन द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई है। अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि पीड़ित परिवारों को शासन के निर्देशानुसार हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को अंत्येष्टि सहायता 5 हजार रुपये उपलब्ध करा दी गई। साथ ही जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 25 हजार -25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्राम परासी के मृतक हीरामणि केवट पिता बंभोली केवट एवं लालजी केवट पिता बंभोली केवट संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक हैं, उनके निकटतम परिजन को 4 लाख -4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम दियाडोल के मृतक शिवपूजन केवट पिता शौखीलाल केवट एवं प्रवेश केवट पिता शौखीलाल केवट तथा कोटमा टोला मझौली के मृतक अभिलाष केवट पिता छोटेलाल केवट के संबंध में मुख्यमंत्री महोदय के कार्यालय से जानकारी चाही गई थी जिसे उपलब्ध करा दिया गया है। उनके निकटतम परिजन को निर्देशानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
-सूरत दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को अंत्येष्टि सहायता उपलब्ध कराई गई।
Published on: