-शैक्षणिक सत्र 2024 में शिक्षा माफियाओं ने फिर एक बार अविभावकों को जम कर लूटा हालात यहां तक बना है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चिन्हित विद्यालयो ने अपनी दुकान नियत की थी जहां से कापी किताब व ड्रेस अविभावकों को खरीदना पड़ा है हालांकि शिक्षा सत्र आरम्भ होते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह फरमान जारी किया किया था कि जिले स्तर पर उपभोक्ताओं को एक मेले के माध्यम से पुस्तकें व ड्रेस आम उपभोक्ता खरीद सकें इसकी सूचना भी जारी हुई और सीधी के स्थानीय विद्यालय क्रमांक-02मे पुस्तक मेला लगाया गया लेकिन यह पूरा दौर केवल औपचारिकताओ तक सिमट कर रह गया अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिली शहर के निजी विद्यालय संचालकों द्वारा कमीशनखोरी करते हुए विद्यालयो से सम्पर्क कर उनके सामाग्री को अपने प्रतिष्ठान में रखवाकर मोटी रकम बतौर कमीशन दिया जा रहा है।जिले के आला अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंग रहा और तो और जिले के आला अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही करना भी उचित नहीं समझा गया।शासन और प्रशासन अपने में मस्त हैं और आम जन मानस शिक्षा माफियाओं के हाथ लुटने को मजबूर हैं।
-सीधी में शिक्षा माफियाओं ने उपभोक्ताओं को जम कर लगाया चूना। -प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश वेअसर जिले में शिक्षा माफियाओं का बोलबाला कायम।
By MPLive News
Published on: