भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-शिवसेना ने शिक्षा के नाम पर चल रही लूट के विरोध में सौंपा ज्ञापन। -शिक्षा के नाम पर कालाबाजारी करने वाले ध्यान दे कभी भी लग सकता है ताला दुकान में: विवेक पांडेय। -मूर्ख बनाना बंद कर किसी की मजबूरी का फायदा उठाना बंद करे शिक्षा के मंदिर को न करे बदनाम:विवेक पांडेय। -जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नही किए तो कही भी हो सकता है विरोध शिवसेना स्टाइल में जन हित में आर या पार:विवेक पांडेय।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-शिवसेना इकाई ने शिक्षा के नाम पर चल रहे जगह-जगह पर नियम विरुद्ध प्राइवेट स्कूल, ट्यूशन क्लास अवैध,बिना चस्पा किए शासन गाइड लाइन के विपरीत अवैध फीस वसूली ,पठन-पाठन सामग्री के नाम पर अवैध व्यापार, छात्र छात्राओं से ड्रेस के नाम पर अवैध व्यापार, नियम विरुद्ध स्कूल संचालन सहित कई बिंदुओं पर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन पत्र सौप कर दी आंदोलन की चेतावनी
इस बीच शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया की यह हालात तो कुछ पूरे प्रदेश में है लेकिन सीधी जिले में कुछ ज्यादा ही नजर आ रहा है जहां शिक्षा के नाम पर खुला अवैध धंधा व्यापार चल रहा प्राइवेट बिल्डिंग में कई स्कूल संचालन कर युवाओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा जहां खेल ग्राउंड से लेकर किसी प्रकार की उचित सुविधा नहीं है जो शासन गाइडलाइन के विपरीत हैं साथ में नियम विरुद्ध फीस की अवैध वसूली छात्र परिजनों से की जा रही बिना चस्पा किए छात्रों से ड्रेस , एडमिशन के नाम पर रिस्तेदारी निभा कर सीट भरपाई,पठन पाठन सामग्री के नाम पर व्यापार दुकान दारों से कमीशन सेटिंग कर स्कूल खुलने का टाइमिंग मन पूर्वक नियम विरुद्ध वा बिना आए हुए छात्रों की गैर हाजिरी मध्य भोजन भ्रष्टाचार सहित इसी प्रकार की कई अन्य समस्या जो शिक्षा जगत से जुड़ी है जो सिर्फ आज शिक्षा के नाम पर व्यापार चल रहा जो सरासर गलत है जिसपर स्थानीय प्रशासन जिला कलेक्टर महोदय गंभीरता से इन भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही जरूरी है जिस संबंध में जिला कलेक्टर महोदय के नाम पत्र सौप गया है उचित कार्यवाही न होने पर बहुत जल्द इस मामले में शिवसेना मुख्यालय घेर कर उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी
इस बीच प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, संभाग सयोजक संत कुमार केवट, जिलाध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोले,जिला मंत्री सुनील रावत,नगर उपाध्यक्ष मोनू मिश्रा, नगर आयोजक राजन मिश्रा,पुस्पेंद्र त्रिपाठी ,राजीव। मिश्रा, आशीष चौहान,बालेंद्र शुक्ला, सहित कई शिवसैनिक रहे मौजूद।

Leave a Comment

Live TV