-सीधी के संजय टाइगर रिजर्व मोहन एवं कोर एवं पार्क क्षेत्र में आदमखोर बाघिन जगह-जगह पालतू पशुओं को निशाना बना रही है सूत्रों से हासिल जानकारी अनुसार बाघिन अपने बच्चों से बिछड गई है शायद बिछड़ने के वियोग से वो आदमखोर हो गई है और आदमी के साथ-साथ पशुओं को भी अपना निशाना बना रही है मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कोडार के बांध के पास आईटीआई के पास लोकेशन मिल रहा था वही बाध के पास जंगल मे कोडार निवासी मोहन सिहं कि गाय घास चरने गई थी गांय के ऊपर अचानक बाघिन ने हमला कर घायल कर दिया वही ग्राम दुआरी में भी एक बैल को किल करने की जानकारी प्राप्त हुई है। बाघिन को पकडने के लिए विधायक कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा पत्र विभाग भेजा गया है रेन्जर सीएल कोल ने भी पत्र भेजा है।जिससे उम्मीद है की 15 दिवस के अंदर बाघिन को संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से हटा दिया जाएगा मगर 15 दिन तक ग्रामीण जंगल की तरफ न जाएं अपने पशुओं को न भेजें यह अपील वन विभाग के द्वारा अलाउंस के माध्यम से की जा रही है वहीं बाघिन के आतंक से कुसमी क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ।
-बच्चों से बिछड़ी आदमखोर बाघिन पालतू पशुओं को बना अपना रही शिकार।
Published on: