-सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक का कहना है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र से कोई अबैध उत्खनन नहीं हो रहा है न ही हम अबैध उत्खनन को सहमति देंगे लेकिन जमीनी हकीकत का खुलासा उस समय होता है जब इंडिया न्यूज की टीम पहुंचती है उस क्षेत्र में जहां पिछले 08 माह पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सीधी के नौढिया में मेडिकल कालेज का भूमि पूजन किया था और उस दौरान ये बातें निकल कर आ रही थी की जल्द ही राशि स्विकृत कर दी जायेगी लेकिन अव समय बदल चुका है जहां मेडिकल कालेज का भूमिपूजन हुआ उसी भूमि से माफियाओं द्वारा शासन व प्रशासन की नाक नीचे अबैध उत्खनन आरम्भ कर दिया गया है लेकिन यह हाल सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक को नहीं दिखाई दे रहा है।बात रही मेडिकल कालेज की तो अब जन प्रतिनिधि कह रहे पीपी मूड में मेडिकल कालेज बनेगा। मेडिकल कालेज के सम्बन्ध में एक बात और निकल कर आ रही है कि केन्द सरकार ने अब नया र्निणय लिया है कि एक लोकसभा में एक ही मेडिकल कालेज होगा एसे में सिंगरौली में मेडिकल कालेज चालू होने कि स्थिति में है अब सीधी मेडिकल कालेज का र्निमाण भविष्य के र्गत में है लेकिन सीधी जिले के जन प्रतिनिधियों की कथनी और करनी किस तरह का है यह साफ जाहिर हो रहा है।
-सीधी विधायक को नहीं दिखाई दे रहा मेडिकल कालेज के स्विकृ जमीन का अबैध उत्खनन। -महीनो पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री ने किया था भूमिपूजन। -उसी जमीन को खोदकर बेच रहे माफिया। -सीधी जिला प्रशासन व शासन बने मूकदर्शक। -जिला कलेक्टर,सांसद, विधायक सबके समक्ष उठाया जा चुका है मुद्दा।
Published on: