भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-कलेक्टर ने किया चुरहट एवं रामपुर नैकिन में राजस्व न्यायालयों के निरीक्षण। -दो रीडरों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के दिए निर्देश।

अजय कुमार पाण्डेय

By अजय कुमार पाण्डेय

Published on:

---Advertisement---

-कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत उपखण्ड चुरहट अंतर्गत तहसील चुरहट एवं तहसील रामपुर नैकिन के राजस्व न्यायालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। न्यायालय तहसीलदार चुरहट एवं न्यायालय नायब तहसीलदार पटपरा के निरीक्षण के दौरान नामान्तरण प्रकरण 01 वर्ष से अधिक लंबित होने, प्रकरणों के विधिवत संधारण न किये जाने एवं प्रकरणों में आदेश होने के बाद अभिलेख अद्यतन करने संबंधी रिपोर्ट न लगाये जाने के कारण प्रवाचक न्यायालय तहसीलदार चुरहट रामहित्त तिवारी एवं प्रवाचक न्यायालय नायब तहसीलदार पटपरा रंजीत मार्को को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।न्यायालय तहसीलदार रामपुर नैकिन, न्यायालय नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन व न्यायालय नायब तहसीलदार वृत्त हनुमानगढ़ के न्यायालयीन प्रकरणों का संधारण एवं निराकरण संतोषजनक था। कलेक्टर सोमवंशी द्वारा न्यायालय में पारित आदेशों का अमल राजस्व रिकार्ड में कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं समस्त पीठासीन अधिकारियों को राजस्व महाअभियान में प्रगति लाने, नक्शा तरमीम के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को ई-केवाईसी लैण्ड समग्र लिकिंग के कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी शैलेष द्विवेदी, तहसीलदार चुरहट राकेश शुक्ला एवं तहसीलदार रामपुर नैकिन नितिन झोड़ उपस्थित रहे।

अजय कुमार पाण्डेय

अजय कुमार पाण्डेय

प्रतिष्ठित अखबार और न्यूज चैनल में काम करने का अनुभव है। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब mplivenews.in की शुरुआत किया है । हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।

Leave a Comment

Live TV