-सीधी रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 11 जून देर रात 2:3AM के घटिया नामक जगह के पास तीन तस्कर गाय का सिर और मांस लेकर जा रहे थे इस बीच गौसेवक पवन शुक्ला मोहित शुक्ला राम शुक्ला की तस्करों से झड़प हुई , दो तस्कर तो भाग गये लेकिन गौसेवको की बहादुरी से एक तस्कर को पकड़ का पुलिस के हवाले कर दिया
विगत कुछ महीनों से तस्करी की घटना आए दिन देखने को मिल रही है।शिव सेना ने इसी मामले को लेकर आई जी रीवा जोन को ज्ञापन दे कर कार्यवाही की मांग की गई है
-सीधी सिंगरौली मार्ग प्रभावित,गोपद उफान पर।
Published on: