-भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय की सचिव गरिमा श्रीवास्तव द्वारा जल शक्ति अभियान कैच द रेन की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। श्रीमती श्रीवास्तव 21 अगस्त से 23 अगस्त 2024 तक जिले के प्रवास के दौरान जल संरक्षण तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में किए गए विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करेंगी। साथ ही वह हितग्राहियों के साथ संवाद भी करेंगी।सचिव श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि हर घर तक नल से जल की पहुंच सुनिश्चित करना भारत सरकार की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। यह जल शक्ति से नारी शक्ति की अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास है। घर -घर तक नल से जल पहुंचने से महिलाओं के समय और ऊर्जा की बचत होगी। जिससे महिलाएं अपनी ऊर्जा अन्य आर्थिक गतिविधियों में लगा पाएंगी जिससे वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनेगी। जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों के विषय में चर्चा करते हुए श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि वर्षा जल का संरक्षण तथा पानी के अपव्यय को रोकना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। वर्षा जल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा अधिक से अधिक मात्रा में वर्षा के जल के रोकने के प्रयास किए जाएं। जिला पंचायत सीईओ ने जिले में पुष्कर धरोहर योजना तथा अमृत सरोवर योजना अंतर्गत जिले में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल जल प्रदाय योजना तथा समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
समाचार क्रमांक 87-1201 फोटो क्रमांक 140, 141
————-
सैनिक सम्मेलन का हुआ आयोजन, पूर्व सैनिकों की समस्याओं का किया गया निराकरण
सीधी 21 अगस्त 2024
ग्रुप कैप्टन सिद्धार्थ श्रीवास्तव (से. नि.) नवागत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी (म.प्र.) द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे भूतपूर्व सैनिक- 59 एवं वीर नारी 04, पूर्व सैनिक विधवाएँ 02 एवं परिजनो के साथ सम्मेलन में सैनिक कल्याण से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दो एवं समस्याओं पर किए जाने वाले प्रयासों के बारे में चर्चा की गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने वीर नारियों, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों द्वारा उठायी गई समस्याओं का उचित निराकरण एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु आदेश दिये, एवं आश्वासन भी दिया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने केंद्रीय सैनिक बोर्ड, भारत सरकार एवं राज्य सैनिक बोर्ड मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा दी जाने वाली अनुदान, सहायता एवं सुविधाओं के बारे में अवगत कराया तथा सूचित किया कि ई केवाईसी समग्र पर सभी पूर्व सैनिक, वीर नारी एवं पूर्व सैनिकों के आश्रित निश्चित रूप से ही पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण कर लें।
वेटरन आउटरीच प्रोग्राम के हेतु हेडक्वाटर मध्य भारत एरिया, जबलपुर से आये हुए टीम ने जिला सैनिक कल्याण सीधी की टीम के साथ मिलकर पूर्व सैनिकों के पेंशन, स्पर्श, डाक्यूमेन्ट, जीवित प्रमाण पत्र, ई केवाईसी, तथा डाटा इंट्री/डाटा करेक्सन एवं अनुदान/सहायता इत्यादि के समस्याओं का कंप्यूटर के माध्यम से त्वरित समाधान किया, आनरेरी सूबेदार मेजर जागेश्वर सेन (से.नि.) कल्याण संयोजक ने सैनिक सम्मेलन में आने के लिए पूर्व सैनिकों, वीर नारियों/विधवाओं एवं उनके आश्रितों को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया।