भोपाल रीवा मऊगंज सतना मैहर सीधी सिंगरौली शहडोल अनूपपुर उमरिया

-सीधी नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आरम्भ। -मध्य प्रदेश जन अभियान द्वारा कराया जा रहा आवासीय प्रशिक्षण।

MPLive News

By MPLive News

Published on:

---Advertisement---

-सीधी जिले के समाज सेवी संस्थाओं का क्षमता वर्धन के लिए दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जन अभियान परिषद द्वारा करायें जा रहे इस आवासीय प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि विश्व विद्यालय कार्य परिषद सदस्य अजय मिश्रा,अंजनी पाण्डेय विभाग कार्यवाही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सीधी,महिला वाले विकाश अधिकारी आर सी त्रिपाठी की उपस्थिति में जन अभियान के जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया के नेतृत्व में ब्लाक समन्वयक अनिल पाठक सिहावल रामपुर नैकिन,रजनीश मिश्रा विकास खण्ड समन्वयक मझौली व जिले के 25 समाज सेवी संस्थाओं के अध्यक्ष/सचिवों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 

Leave a Comment

Live TV